भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पैर की उंगली (टो) में फ्रैक्चर हो गया है और इसके चलते वह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। मेडिकल टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके खेलने की कोई संभावना नहीं है।
"उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर है। वो इस सीरीज में अब नहीं खेल पाएंगे। बल्लेबाजी की कोई संभावना नहीं है।"
पंत की अनुपस्थिति से भारत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों विभागों को बड़ा झटका लग सकता है। उनके विकल्प के तौर पर अब केएस भरत या ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।
फिलहाल टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
🚨 Rishabh Pant has been advised six weeks of rest due to a toe fracture. (Express Sports) 🚨#INDvENG #INDvsENG #ENGvIND #ENGvsIND #INDvsENGTest pic.twitter.com/8joc3uKk08
— kuldeep singh (@kuldeep0745) July 24, 2025