उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बादल फटने से हरसिल क्षेत्र में खीर गंगा गदेरे (गहरी खाई या नाला) का जलस्तर बढ़ गया, जिससे धराली में भारी नुक़सान हुआ है।
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ चार लोगों की मौत हुई है और कुछ प्रॉपर्टी के नुक़सान की भी सूचना मिली है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर इस घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि वो इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है।
धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025
इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन…
सीएम धामी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "बादल फटने की सूचना आई है। बहुत तेज़ गति से पानी के साथ मलबा आया है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए. ज़िला प्रशासन के लोग वहां पहुंच रहे हैं।"
#WATCH | Tirupati, Andhra Pradesh: On the Uttarkashi cloudburst incident, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "I have been informed about a cloudburst incident in Dharali of Uttarkashi... We are working to rescue the people. Officials from the District administration, the… pic.twitter.com/MMi5m5Q3c9
— ANI (@ANI) August 5, 2025
सीएम धामी ने कहा, "एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को बचाया जाए और हर प्रकार से जान-माल की सुरक्षा की जाए।"
आस्था ने बताया कि घटना के वक़्त गांव के लोग पूजा करने जा रहे थे. उनके मुताबिक़ कई लोग लापता हैं और गांव के लोग अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।∎