गाज़ियाबाद: स्ट्रै डॉग्स पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेके सोसाइटी के लोगों की प्रतिक्रिया!

August 25, 2025
गाज़ियाबाद: स्ट्रै डॉग्स पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेके सोसाइटी के लोगों की प्रतिक्रिया!

गाजियाबाद: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को कई सोसायटियां आक्रामक कुत्तों को पकड़वाने के लिए जुट गई हैं। एओए अध्यक्ष ने नगर निगम को पत्र लिखकर काटने वाले कुत्तों को पकड़कर ले जाने की मांग की है। साथ ही सोसायटियों ने पालतू कुत्तों पर भी सख्ती शुरू कर दी है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना के एओए अध्यक्ष राहुल बालियान का कहना है कि हमारे यहां 15 से झुंड 20 लावारिस कुत्तों का है। यह सभी आक्रामक हैं और पिछले दो महीने के अंदर ही कई लोगों को काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आक्रामक कुत्तों को आश्रय स्थल में रखना है। हमने शुक्रवार को निगम को पत्र लिखकर इन सभी कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।

 साथ ही कैमरे लगाकर हर प्वाइंट पर निगरानी की जा रही है। जो भी अब कुत्तों को परिसर में लाएगा, उस पर पहले पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। बाद में इसे बढ़ाकर हजार रुपये तक कर दिया जाएगा। केडब्ल्यू सृष्टि के एओए अध्यक्ष प्रमोद त्यागी कहते हैं कि हमारे यहां 20, 25 कुत्तों का झुंड है, जो आए दिन किसी पर हमला कर देता है। पिछले एक सप्ताह में यह तीन लोगों को काट चुके हैं। हमने निगम को पत्र लिखकर इन्हें पकड़कर ले जाने का अनुरोध किया है।
स्टार रामेश्वरम की अध्यक्ष चित्रा चौधरी कहती हैं कि हमारी शिकायत पर एक कुत्ते को निगम की टीम तीन दिन पहले पकड़कर ले गई। एक दूसरा कुत्ता है, वह भी लोगों को काट रहा है। बुधवार को एक गार्ड को काट लिया। इसे पकड़ने के लिए भी पत्र लिखा है। इसे भी जल्द पकड़वाया जाएगा।

वरिष्ठ समाज सेवी मनोज अग्रवाल की प्रतिक्रिया

राजनगर एक्सटेंशन के वरिष्ठ समाज सेवी मनोज अग्रवाल ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के आवारा कुत्तों संबंधी सुप्रीम फैसले से आवारा कुत्तों से हो रही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में कमी आएगी, यह कह पाना अभी मुश्किल है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप धरातल पर यह कैसे लागू होगा यह देखना अभी बाकी है। कुल मिला कर आवारा कुत्तों की समस्या निकट वर्तमान में तस से मस बनी रहेगी। मनोज अग्रवाल फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन इकाई के मीडिया प्रभारी भी है और इस आवारा कुत्तों की समस्या को लंबे समय से निकट से देख रहे हैं।

अन्य कई AOAs की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का हमारी सोसायटी पालन करेगी। सोसायटी में पूर्व से ही डाग फीडिंग एरिया निर्धारित है और निवासियों से अपील है कि कुत्तों को भोजन केवल उसी स्थान पर कराया जाए। सोसायटी में मौजूद आक्रामक स्वभाव वाले कुत्तों को नगर निगम द्वारा शीघ्र ही शेल्टर होम ले जाया जाए।-गौरव कुमार, AOA अध्यक्ष  अजनारा इन्टीग्रेटी  सोसाइटी

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आम लोगों के खिलाफ है। कोर्ट ने कुत्ते प्रेमियों के पक्ष में यह फैसला दिया है। सोसायटियों में लगातार कुत्तों के काटने की घटनाएं होती है। हमारी सोसायटी में आवारा कुते आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। दिल्ली में रोजाना दो हजार से अधिक मामले कुत्ते काटने के आते हैं। यह फैसला आम लोगों के हित में नहीं है। - राहुल बलियान, AOA अध्यक्ष केडीपी सवाना सोसाइटी 

EN