स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में अनियमितताओं के आरोप को लेकर छात्र-छात्राओं और प्राइवेट कोचिंग के शिक्षकों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया था।
छात्रों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया।
रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज - शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2025
युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था - रोज़गार और न्याय। मिली क्या? लाठियां।
साफ़ है - मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके…
इसकी आलोचना करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एसएससी अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज - शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है।”
राहुल गांधी ने लिखा, “युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था- रोज़गार और न्याय। मिली क्या? लाठियां। साफ़ है - मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की। क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है।”
“पहले वोट चुराएंगे। फिर परीक्षा चुराएंगे। फिर नौकरियां चुराएंगे। फिर आपका हक़ और आवाज़ - दोनों कुचल देंगे! युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों - आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगें कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी। अब वक्त है - डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का।”
इससे पहले, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी एसएससी छात्रों और शिक्षकों पर पुलिस बल के प्रयोग की आलोचना की थी।∎