IndvsENG TEST Series: बेन स्टोक्स आख़िरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड टीम में कुल चार बदलाव

July 30, 2025
IndvsENG TEST Series:  बेन स्टोक्स आख़िरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड टीम में कुल चार बदलाव

IndvsENG TEST Series: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कंधे की चोट की वजह से भारत के ख़िलाफ़ मौजूदा सिरीज़ के आख़िरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं

अब उनकी जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे, सिरीज़ का आख़िरी टेस्ट गुरुवार, 31 जुलाई से ओवल में शुरू हो रहा है। स्टोक्स की जगह इस टेस्ट में लेंगे जैकब बेथल।

इसके अलावा आख़िरी टेस्ट में जोफ़्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियम डॉसन भी नहीं खेलेंगे। उनकी जगह गस एटकिंसन, जोस टंग और जेमी ओवर्टन लेंगे।

पांच टेस्ट की इस सिरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड 2-1 से आगे है। सिरीज़ का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था।

भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर कई तरह के सवाल उठे हैं। टीम संयोजन को लेकर कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की काफी आलोचना होती रही है। पिछले टेस्ट मैच में अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला था और इस पर सवाल उठे थे। उनकी स्पीड काफी कम थी और वह विकेट भी नहीं निकाल पाए थे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुल जुरैल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप∎

 

EN