सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई पर हमलावर वकील की सदस्यता ख़त्म की

October 09, 2025
cji related to rakesh kishor

राकेश किशोर मामले में  सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बीआर गवई पर हमला करने पर हमलावर की सदस्यता समाप्त कर दी है।

राकेश किशोर एससीबीए के अस्थाई सदस्य थे।

बार एसोसिएशन अपने फ़ैसले में कहता है कि एक्ज़ीक्युटिव कमेटी ने पाया कि 'यह कृत्य न्यायपालिका की स्वतंत्रता, अदालती कार्यवाही की पवित्रता और बार एवं बेंच के बीच लंबे समय से चले आ रहे परस्पर सम्मान के रिश्ते पर सीधा हमला है।'

बार एसोसिएशन ने कहा है कि किशोर की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है और उनका नाम सदस्यता सूची से हटा दिया जाएगा।

इसके अलावा एससीबीए की ओर से जारी किया गया सदस्यता कार्ड भी रद्द समझा जाएगा। इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को सूचित कर दिया गया है।

इसी हफ़्ते सोमवार को सीजेआई बीआर गवई पर कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान ये घटना घटी थी।

राकेश किशोर को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और बाद में उन्हें छोड़ दिया था।∎

UltranewsTv देशहित

EN