Ind vs Aus Live Score: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड वनडे में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल नौ और विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया है।
जिसके बाद सबसे पहले शुभमं गिल ने सामने खेलने की कोशिश में अपना विकेट 9 रन पर गंवाया।
इससे पहले पर्थ वनडे में भी विराट ज़ीरो पर आउट हो गए थे।
फेन्स भी कुछ निराश और परेशान नज़र आ रहे हैं-
These are tough times, but please don't retire.
— Mr. Democratic (@MrDemocratic_) October 23, 2025
Kohli deserves more chances.#INDvsAUS
pic.twitter.com/DBmbsI3qjp
वहीं रोहित शर्मा अपनी विकेट धीरे धीरे संभालते हुए, भारत का गेम बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, फिलहाल 10:07 मिनट पर भारत 45-2/13 ओवर के बाद बने।
भारत पर विराट कोहली की पारी खत्म होने से भारत पर थोड़ा ज़्यादा दबाव बढ़ेगा या नहीं यह आगे देखने को मिलेगा, फिलहाल रोहित शर्मा और श्रेयश आइयर हजेलवूड को से बचते और संभालके खेलते हुए धीरे धीरे रंस भारत को देते हुए नज़र आ रहे है।
भारत को अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने हैं. पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत हासिल की थी और सिरीज़ में 1-0 से आगे है।∎