उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर को लेकर हुए प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि '2017 के बाद हमने कर्फ़्यू नहीं लगने दिया।'
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, "अपने देखा होगा कल बरेली के अंदर, वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है।"
VIDEO | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) on Bareilly clash says, “Yesterday in Bareilly, a Maulana forgot who is in power in the state.He thought he could stop the system at will, but we made it clear there will be neither a blockade nor a curfew।… pic।twitter।com/05aR9SIGLq
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
उन्होंने कहा, "वह यह मानता था कि धमकी देंगे और हम ज़बरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा 'जाम नहीं होगा और कर्फ़्यू भी नहीं लगेगा, लेकिन कर्फ़्यू का सबक ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी'।"
मुख्यमंत्री ने यूपी की पिछली सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा, "2017 के पहले यूपी के अंदर यही होता था। 2017 के बाद हमने कर्फ़्यू भी नहीं लगने दिया।"
पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद 'आई लव मोहम्मद' प्रदर्शन हिंसक झड़पों में बदल गया।
'आई लव मोहम्मद' के प्लेकार्ड लेकर आला हज़रात दरगाह और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान की अपील पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। प्रशासन का कहना है कि इसकी अनुमति नहीं दी गई थी।
भीड़ शहर के ख़लील तिराहे से इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान की ओर बढ़ी तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की और पथराव, झड़प और लाठीचार्ज की घटनाएं हुईं।
पुलिस के मुताबिक़ इस दौरान फ़ायरिंग भी हुई और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए।