वैशाली दशहरा महोत्सव 2025 वैशाली गाजियाबाद, Vaishali Ghaziabad News: गाजियाबाद, वैशाली: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर, जिसे 'भंडारे वाला मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है, में एक विशाल और दिव्य वैशाली दशहरा महोत्सव 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान का दिन गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 है।
हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास से युवा मंच एवं सिया राम सेवा के द्वारा वैशाली में करवाया जाता है। इस कार्य क्रम में शोभा यात्रा, शस्त्र पूजन, बाल रामलीला, रावण दहन जैसे सभी धार्मिक अनुष्ठानों के भव्य और मनोरम रूप दिखाई देंगे।
स्थान: सायं 4 बजे गौरी शंकर मंदिर सेक्टर 5 से शोभा यात्रा प्रस्थान कर सायं 6 बजे अपने गंतव्य सेंट्रल पार्क वैशाली में रावण दहन करने पहुंचेगी।
आयोजन मंडली का वैशाली एवं समस्त नगर निवासियों से निवेदन है दशहरा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाने के लिए आयोजक टोली से तुरंत सम्पर्क करना आरम्भ करें।
आयोजक टोली
राहुल वरनवाल जी : 8010473532
सूरज सनातनी: 7982812570
अमित अग्रवाल जी: 7982924489∎