इंडिगो भारत में सबसे ज्यादा उड़ान भरने वाले एयरलाइन है, और यही इस समय भारतीयों के लिए समस्या बन गया है, हाल ही में कई इंडिगो की कई सो उड़ानें रद्द हो गई जिसका खमियाज़ा आम लोगों को उठाना पढ़ा, इसी के चलते अब इंडिगो की घरेलू उड्डयन क्षेत्र में मोनोपोली के आरोपों के बीच सरकार ने इंडिगो को अपनी उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश जारी किया है।
मंगलवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर लिखा, "मंत्रालय को लगता है कि इंडिगो के रूट्स में कटौती ज़रूरी है। इससे संचालन स्थिर होगा और कैंसिलेशन कम होंगे। कंपनी को 10 प्रतिशत कटौती का आदेश दिया गया है।"
During the last week, many passengers faced severe inconvenience due to Indigo’s internal mismanagement of crew rosters, flight schedules and inadequate communication. While the enquiry and necessary actions are underway, another meeting with Indigo’s top management was held to… pic.twitter.com/yw9jt3dtLR
— Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) December 9, 2025
उन्होंने कहा कि इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को एयरलाइन की स्थिरीकरण प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए मंत्रालय में तलब किया गया था।
नायडू ने लिखा, “इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को फिर मंत्रालय में तलब किया गया। उन्होंने पुष्टि की कि 6 दिसंबर तक प्रभावित सभी उड़ानों के रिफंड 100 प्रतिशत पूरे कर दिए गए हैं। शेष रिफंड और बैगेज हैंडओवर को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।"
डीजीसीए ने 5% कटौती के दिए थे आदेश
इससे पहले आठ दिसंबर को उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कंपनी से पांच प्रतिशत उड़ानें कम करने को कहा था।
डीजीसीए ने कंपनी को भेजे नोटिस में कहा था कि नवंबर में इंडिगो ने मंज़ूर 64,346 उड़ानों में से सिर्फ 59,438 उड़ानें ही संचालित कीं और 951 उड़ानें रद्द हुईं। इसके अलावा कंपनी को 403 विमानों की मंज़ूरी मिली है लेकिन उसने केवल 344 विमान ही संचालित किए।
𝐃𝐆𝐂𝐀 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐬 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐆𝐨 𝐭𝐨 𝐜𝐮𝐭 𝐖𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐝𝐮𝐥𝐞 𝐛𝐲 𝟏𝟎%#IndiGo operated 59,438 of 64,346 approved November flights, recording 951 cancellations. Despite approval for 403 aircraft, only 344 were deployed. #DGCA has asked the airline to… pic.twitter.com/HQwpxnSrYH
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 10, 2025
डीजीसीए ने बुधवार शाम पांच बजे तक नए संशोधित शिड्यूल जारी करने का आदेश दिया।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है और इसका घरेलू बाज़ार में हिस्सा करीब 65 प्रतिशत है। एयरलाइन रोजाना 2,300 से ज्यादा उड़ानें संचालित करती है, जिनमें लगभग 2,150 घरेलू उड़ानें होती हैं। घरेलू उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती का मतलब है कि इंडिगो की रोजाना घरेलू उड़ानें 1,950 से कम रह जाएंगी।
इंडिगो ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उसका संचालन अब स्थिर और सामान्य हो गया है। एयरलाइन ने मंगलवार को 1,800 से ज्यादा उड़ानें चलाईं और अपने सभी डेस्टिनेशन पर सेवाएं दीं। ऑन-टाइम परफॉर्मेंस 80 प्रतिशत से ऊपर लौट आया है।