राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि स्वास्थ्य और शिक्षा आज के समय में समाज की बहुत बड़ी आवश्यकता बन गए हैं, लेकिन दुर्भाग्य से ये दोनों लोगों की पहुंच से बाहर हैं।
10 अगस्त 2025 यानी रविवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "हम देखते हैं आदमी अपना घर बेच देगा, लेकिन अच्छी शिक्षा अपने बच्चों को देगा। अपना घर बेच देगा लेकिन अच्छी जगह चिकित्सा हो, इसका इंतज़ाम करेगा।"
VIDEO | Indore: Speaking after inaugurating Madhav Srishti Arogya Kendra set up by philanthropic organisation 'Guruji Seva Nyas' for affordable treatment of cancer, Rashtriya Swayamsevak Sangh chief Mohan Bhagwat stressed on "Dharma", which unites and uplifts society, rather than… pic।twitter।com/xdd3kdT8EN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2025
भागवत ने कहा, "सबसे अधिक आवश्यकता सबको स्वास्थ्य और शिक्षा की होती है। लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि ये दोनों बातें आज सामान्य व्यक्ति की पहुंच से और उसके आर्थिक सामर्थ्य के पहुंच के बाहर हैं।"
उन्होंने कहा, "समाज को ऐसी चिकित्सा चाहिए जो सहज और सुलभ हो। इसलिए अधिक जगह होनी चाहिए। व्यापारीकरण के कारण केंद्रीकरण भी होता है।"
मोहन भागवत का कहना है,"अच्छी चिकित्सा के लिए लोगों का शहरों में जाना होता है। कैंसर के लिए भारत में आठ-दस शहर हैं, जहां लोगों का जाना होता है। इसमें चिकित्सा का ख़र्चा अलग, आने-जाने का ख़र्चा अलग, वहां रहने का ख़र्चा अलग होता है। परिवार चिंता में होता है कि उनका क्या होगा। एकसाथ ये कई बातें हो जाती हैं।"∎