Supreme Court Order on Stray Dogs: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से स्ट्रीट डॉग्स का मुद्दा गर्माया हुआ है। ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। आज इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। कोर्ट ने इस मामले में सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कुत्तों को नसबंदी की जाए और उसके बाद ही उनको छोड़ा जाए।
दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने 11 अगस्त के आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि ‘आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उसी क्षेत्र में वापस छोड़ दिया जाएगा, सिवाय उन कुत्तों के जो रेबीज से संक्रमित हैं या आक्रामक व्यवहार दिखाते हैं। कोर्ट ने कहा कि हमने इस मामले पूरे देश को ध्यान में रखा है। फैसले के बाद से केवल कुत्तों को कुछ ही निर्धारित जगहों पर खाना दिया जा सकेगा।
Stray dogs in Delhi NCR matter | Supreme Court modifies August 11 order saying stray dogs will released back to the same area after sterilisation and immunisation, except those infected with rabies or exhibiting aggressive behaviour. pic.twitter.com/3s3o6ccQR1
— ANI (@ANI) August 22, 2025