भारतीय विदेश मंत्रालय न त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की मौत के मामले में प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मृतक बांग्लादेशी नागरिकों को 'तस्कर' बताया है, जिन्होंने 'मवेशी चुराने की कोशिश' की थी।
दूसरी तरफ बांग्लादेश की ओर से त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की मौत पर कड़ा विरोध जताया गया है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक प्रेस रिलीज़ में कहा, “बांग्लादेश की सरकार 15 अक्तूबर को त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या करने की घटना का कड़ा विरोध और निंदा करती है।”
#Bangladesh strongly condemns and protests the horrific mob attack in #Tripura, #India that brutally assaulted and killed three Bangladeshi citizens. Those responsible must be brought to justice.#Justice #HumanRights #CondemnViolence pic.twitter.com/uNLSmyGfof
— Ministry of Foreign Affairs (@BDMOFA) October 17, 2025
“इस जघन्य अपराध को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. यह मानवाधिकारों और क़ानून के शासन का उल्लंघन है।”
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
भारत के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में मीडिया के सवालों पर एक बयान जारी किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमें पता चला है कि 15 अक्तूबर, 2025 को त्रिपुरा में एक घटना हुई, जिसमें तीन बांग्लादेशी तस्करों की मौत हो गई।"
"बांग्लादेश के तीन बदमाशों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और भारतीय क्षेत्र के बिद्याबिल गांव से मवेशी चुराने की कोशिश की।"
"उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे के डंडों और चाकु से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और एक ग्रामीण की हत्या कर दी, वहीं अन्य ग्रामीणों ने हमलावरों का विरोध किया।"
भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे, तब वहां दो तस्कर मृत पाए गए और तीसरे व्यक्ति की अगले दिन अस्पताल में मौत हो गई।
रणधीर जायसवाल ने कहा कि तीनों मृतकों के शव बांग्लादेशी पक्ष को सौंप दिए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में एक केस भी दर्ज कर लिया है।