राहुल गांधी की वोट चोरी के मुद्दे पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस अभी चर्चा में चल ही रही है, जिस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का भी बयान आया है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वो ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाते रहेंगे।
उन्होंने(राहुल गांधी) पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘’हमारे पास कई सबूत हैं और हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे। हम देश के जेन ज़ी और युवाओं को साफ़ तौर पर दिखाएंगे कि नरेंद्र मोदी ‘चुनाव चोरी’ करके प्रधानमंत्री बने और बीजेपी ‘चुनाव चोरी’ करती है।"
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "...We have a lot of material, we will continue this process. We will clearly show India's GenZ and youth that Narendra Modi became the PM through 'chunav chori' and BJP indulges in 'chunav chori'..."
— ANI (@ANI) November 7, 2025
On a BJP leader reportedly… pic.twitter.com/Is3GCRClg9
एक बीजेपी नेता के दो जगहों पर वोट डालने की कथित घटना पर उन्होंने कहा, ‘’ मैंने बताया कि हरियाणा का चुनाव वास्तव में चुनाव था ही नहीं। वहां ‘थोक में चोरी’ हुई है। मैंने जो आरोप लगाए-’फर्जी वोट, फर्जी फोटो’। उन पर चुनाव आयोग की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। बीजेपी इसका बचाव कर रही है। वो मेरे कहे को नकार नहीं रही। मीडिया तो छोटे-छोटे उदाहरण उठा रहा है, जैसे एक ब्राज़ीलियन महिला ने वोट कर दिया।किसी ब्राज़ीलियन नागरिक की फोटो पर वोट कैसे पड़ गया?
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, "सच तो ये है कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और चुनाव आयोग, ये तीनों मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं। संविधान कहता है ‘वन मैन, वन वोट’। हरियाणा में यह सिद्धांत नहीं था। वहां ‘वन मैन, मल्टिपल वोट्स’ हुआ।"
उन्होंने कहा, "वे लोग बिहार में भी यही करने जा रहे हैं। यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में हो चुका है।"
हरियाणा की ये H-files प्रेस कॉन्फ्रेंस राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले पत्रकारों के सामने एक प्रजेंटेशन देकर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने हरियाणा के चुनावों में धांधली की थी।
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चुनाव आयोग ने इन आरोपों पर कहा था कि अगर ऐसा था तो उन्हें डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी।
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कांग्रेस के दावों को खारिज किया है।