झारखण्ड मंत्री रामदास सोरेन को एयरलिफ़्ट कर दिल्ली लाने की तैयारी, सर में लगी गंभीर चोट!

August 02, 2025
झारखण्ड मंत्री रामदास सोरेन को एयरलिफ़्ट कर दिल्ली लाने की तैयारी, सर में लगी गंभीर चोट!

झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को एक हादसे में गंभीर चोट लगी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शनिवार को रामदास सोरेन अपने आवास में मौजूद बाथरूम में गिर गए थे और उनके सिर में गंभीर चोट आई है।

झारखंड की हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉº इरफ़ान अंसारी ने एक्स पर जानकारी दी, "झारखंड के शिक्षा मंत्री, हमारे बड़े भाई श्री रामदास सोरेन जी के अस्वस्थ होने की ख़बर बेहद चिंताजनक है। बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट लगी है और ब्लड क्लॉट हुआ है। उन्हें एयरलिफ़्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।"

ये भी पढ़ें:झारखंड: देवघर में बस और ट्रक की टक्कर, कांवड़ यात्रियों समेत 5 की मौत

रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हैं और घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र से अब तक तीन बार (2009, 2019 और 2024) विधायक चुने गए हैं।∎

EN